विविध
पद्दोन्नत प्रवक्ताओं की मुख्याध्यापक पद्दोन्नति की अधिसूचना जल्द होगी जारी
हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ का प्रतिनिधिमण्डल प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन काल्टा की अध्यक्षता में आज दिनांक- 09-08-2022 को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी से मिला | प्रतिनिधिमण्डल ने बजट भाषण में पद्दोन्नत प्रवक्ताओं को मुख्याध्यापक पद्दोन्नति की अधिसूचना शीघ्रातिशीघ्र जारी करने का आग्रह किया | मुख्यमंत्री ने संघ को आश्वस्त किया कि यह अधिसूचना शीघ्रातिशीघ्र जारी कर दी जाएगी | संघ के प्रतिनिधिमण्डल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद बंसल, वित्त सचिव राम लाल लोधटा, प्रदेश संयोजक आई0टी0 दीपक वर्मा, सभी जिलाध्यक्ष, महासचिव एवं प्रदेश कार्य कारण सहित लगभग सैंकड़ों प्रवक्ता शामिल रहे |




