नशा एक बड़ी बुराई…
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू में अगस्त के पहले सप्ताह मैं आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने का आगाज किया गया इस अवसर पर आईपीएस अधिकारी अभिषेक एसपी शिमला विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे उनके साथ बालूगंज थाना के एसएचओ लक्ष्मण ठाकुर ने भी विशेष रुप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस समारोह के दौरान एसएमसी अध्यक्ष निशा भंडारी तथा एसएमसी सदस्य भी उपस्थित रहे इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने NSS के स्वयंसेवी ओं के साथ-साथ विद्यालय के अन्य शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के विषय में के विषय में जानकारी दी एसएचओ बालूगंज लक्ष्मण ठाकुर ने नशे जैसी बुराई बुराई के विषय में छात्रों को अवगत करवाया स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ रश्मि राणा ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया और साथ ही विद्यार्थियों को स्वतंत्रता के महत्त्व को समझने का आवाहन किया इसके अतिरिक्त इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर श्री प्रकाश ठाकुर धूप विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे उन्होंने जरूरतमंद विद्यार्थियों को ट्रैक सूट उपलब्ध करवाएं तथा टू टू स्कूल को खेलकूद गतिविधियों के लिए खेल ड्रेस तथा ट्रैकसूट्स भी दिए । श्री प्रकाश ठाकुर का स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों तथा सभी स्टाफ सदस्यों ने हार्दिक धन्यवाद किया।