विविध
विद्यालय प्रवक्ता संघ की बैठक 30 जुलाई को
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ कि बैठक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में 30 जुलाई को आयोजित को जायेगी जसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुंडीर करेंगे. जिला महासचिव डॉ आई डी राही ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में प्रवक्ताओं के पदोन्नति कोटे में माननीय मुख्यमंत्री महोदय कि घोषणा के अनुरूप वृद्धि करना प्रवक्ताओं को पंजाब कि तर्ज पर प्रारम्भिक वेतनमान देने, समस्त भत्तों को शीघ्र अधिसूचित करने,4-9-14 कि वेतनवृद्धि पूर्ववत जारी रखने जैसे मुद्दों के साथ पुरानी पेंशन बहाली हेतु नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ कि प्रस्तावित रैली के समर्थन हेतु विचार किया जाएगा.

