शिक्षा

शारीरिक और बौद्धिक प्रतिभा का संगम – AHSB स्पोर्ट्स डे 2025

शारीरिक और बौद्धिक प्रतिभा का संगम – AHSB स्पोर्ट्स डे 2025

शिमला, 18 अक्टूबर 2025 : ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज ने जूनियर सेक्शन की स्पोर्ट्स डे का आयोजन 18 अक्टूबर 2025 को धूमधाम से किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री मीना चौहान, वार्ड काउंसलर, भारारी थीं।

दिन की शुरुआत फॉर्म I और II के छात्रों द्वारा शानदार P.T. डिस्प्ले के साथ हुई। इसके बाद तायक्वांडो, जिम्नास्टिक्स, योग, स्कूटी रश रैली, पाम-पाम पावरपफ और मिनी मैट मैराथन जैसी प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की ऊर्जा, उत्साह और टीम भावना ने पूरे दिन माहौल जीवंत बनाए रखा।

प्रधानाचार्य श्री रयूबेन टी. जॉन ने खेलों के माध्यम से अनुशासन, धैर्य और सहयोग की भावना के महत्व को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि सुश्री मीना चौहान ने स्कूल की समग्र शिक्षा की सराहना करते हुए बच्चों को academics और extracurricular दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

ऑकलैंड हाउस में खेल केवल शारीरिक क्षमता तक सीमित नहीं हैं। बौद्धिक खेल जैसे चेस भी छात्रों को सोचने-समझने और रणनीति बनाने की कला सिखाते हैं। इसका उदाहरण है कि छात्रों ने 3rd National School Teams Chess Championship 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। समर्थ गुप्ता ने अंडर-18 श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता, जबकि टीम बी (अंडर-18) ने राज्य स्तर पर सेकंड बोर्ड पुरस्कार और राष्ट्रीय स्तर पर 7वां स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें बच्चों की उपलब्धियों का सम्मान किया गया। इस आयोजन ने साबित कर दिया कि AHSB अपने छात्रों को शारीरिक और बौद्धिक दोनों स्तरों पर संवारने का प्रयास करता है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close