दो माह के भीतर सैंज बस स्टेंड बनकर तैयार होगा

सैंज घाटीवासियों को जल्द बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है। दो माह के भीतर सैंज बस स्टेंड बनकर तैयार होगा। यह बात बंजार के विधायाक सुरेंद्र शौरी ने रविवार को सैंज लक्ष्मीनारायण मेला मैदान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला युवा सम्मेलन में महिला व युवक मण्डल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कही। सम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि पधारे विधायक ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र ग्रांमीण व पिछड़े क्षे़त्रों में छिपी प्रतिभाओं को महिला व युवक मंडलों के माध्यम से मंच प्रदान कर उन्हे आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। नेहरू युवा केंद्र ने बीते दो सालों के करोना काल में भी विभिन्न माध्यमों से अपनी गतिविधियों को सुचारू रख कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होने महिला व युवक मण्डल तथा स्वयं सहायता समूहों के लोगों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जाने बाले पौधारोपण, रक्तदान शिविरों व स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। विधायक ने केद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि केद्र सरकार की उज्जवला व प्रदेश सरकार गृहणी योजना महिला सशक्तीकरण के लिए बरदान सिद्ध हुई है। प्रदेश सरकार ने इस बजट में इन योजनाओं के लिए तीन सिंलेडर मुुफत भरने का प्रावधान किया है। बीते चार बर्षों में बंजार विधान सभा में 150 सड़के तैयार की गई हैं जिनमें कई सड़को पर बस सेवा चालू की गई तथा दुशाहड़ पंचायत की कंशा देवगढ़ सड़क पर भी दो माह के भीतर बस सेवा शुरू की जाएगी। 9 करोड़ की लागत से औट लारजी पुरानी सड़क बनकर तैयार हो चुकी है। पल्दी गलू से धाउगी व धाउगी – शाघड़ सड़क विधायक प्राथमिकता में डाली गई ।
नेहरू युवा केंद्र की जिला अधिकारी सोनिका चंद्रा ने कहा कि राष्ट्रीय युवा नेतृत्व कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद विभाग का एक महत्वपूर्ण आयोजन है । नेहरू युवा केंद्र द्वारा महिला व युवक मण्डल के सहयोग से इसके माध्यम से लोगों को लोकतंत्र की जानकारी व उसके महत्व के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा हैं।
सम्मेलन में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों ने युवा संसद का मंचन कर डिजिटिल इंडिया के मुद्वे पर सता पक्ष व विपक्ष के सांसदों के बीच सवाल -जवाव से लोगों को लोकतंत्र में संसद की कार्यवाही की जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया। मंच का संचालन स्वयंसेवी राकेश कुमार द्वारा किया गया। महिला मण्डल रैला की महिलाओं ने लघु नाटिका के माध्यम से बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया । इसके अलावा सांस्कृतिक कायक्रमों में महिला मण्डल शरण, दुशाहड़ टिचना सहित दर्जनों महिला व युवक मण्डलों ने लामण, एकल गीत व कुल्लवी नाटी की प्रस्तूति पेश की। नेहरू युवा केंद्र की ओर से युवक मण्डलों के सदस्यों को खेल किटे भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर बंजार भाजपा के मण्डल अध्यक्ष बलदेव मंहत, महामंत्री ढाले राम ठाकुर, सचिव केशव राम, राकेश शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनवारी लाल ,युवा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन राॅयल,किसान मांेर्चा के अध्यक्ष शेर सिंह नेगी, पंचायत प्रधान सीता देवी, खिला देवी, उप प्रधान राजकुमार, कैलाश ठाकुर सहित महिला व युवक मण्डल के सैंकड़ो सदस्य मौजूद रहें।




