विविध
कांग्रेस कमेटी के सचिवों को विधान सभा वार जिमेवारी सौंपी
कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला की स्वीकृति से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद लोकसभा ने कांग्रेस कमेटी के सचिवों को विधान सभा वार जिमेवारी सौंपी है।
जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश सचिव अनिल शर्मा को मंडी सदर, मुनीष शर्मा को बल्ह, सेस राम आज़ाद को नाचन, सुरेंद्र शर्मा शीलू को सरकाघाट, किशोरी वालिया को धर्मपुर, केशव नायक को जोगिंदर नगर, राकेश चौहान को द्रंग, योगेश सैनी को सुंदरनगर, आदित्यविक्रम सिंह को सिराज तथा रूपेश कंवल को करसोग विधान सभा का जिम्मा दिया गया है।
जिला कुल्लू के विधानसभा क्षेत्रों में शर्मिला पटियाल को मनाली, शशि किरण को कुल्लू, सुनील शर्मा सुल्तान को आनी तथा विकास कपूर को बंजार विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है।
उपरोक्त आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।



