पर्यावरण
दयानंद पब्लिक स्कूल ,शिमला द्वारा ‘वन महोत्सव सप्ताह’ का आयोजन
दयानंद पब्लिक स्कूल , शिमला के प्रांगण में (1 जुलाई 2022 से 7 जुलाई 2022 तक) ‘वन महोत्सव सप्ताह’ माननीय प्राचार्य जी के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में हर्षोल्लास से मनाया गया ।
इस अवसर पर प्राचार्या ने प्रेरक वचनों द्वारा छात्रों को जीवन में वनों के महत्त्व व उसके संरक्षण से अभि प्रेरित किया । इस अवसर पर विविध प्रकार के पौधे लगाए गए । प्राचार्य के कर कमलों द्वारा गोल्डन साइप्रस नामक पौधे का रोपण कर पौधारोपण प्रारंभ हुआ ।तत्पश्चात छात्रों द्वारा विविध प्रकार के पौधे – तुलसी, गुलाब ,गेंदा , एलोवेरा ,जेड, जिरेनियम, गुलहड़ ,स्नेक प्लांट ,थूजा, एरोकेरिया ,बिगोनिया ,रॉकविलो कैमिलिया आदि लगाए गए।