हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ सिरमौर की बैठक 7 जुलाई को
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर की खंड स्तरीय बैठक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में 7 जुलाई को आयोजित की जायगी जिसमें 2018 मे पालमपुर में आयोजित हुए राज्य अधिवेशन में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा की गई घोषणाओं को लागू करवाने, प्रवक्ताओं को पंजाब सरकार के अनुकूल वेतनमान देने, पुरानी पेंशन बहाल करने, एस एम सी शिक्षकों को नियमित करने हेतु नीति बनाने तथा विद्यालय प्रवक्ताओं
को महाविद्यालय मैं पदोन्नत करने जैसे विषय पर विचार-विमर्श होगा । प्रवक्ता संघ जिला महासचिव आइ डी राही ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर करेंगे तथा उपमंडल राजगढ़ के तहत आने वाले सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता भाग लेंगे जिला महासचिव ने कहा कि अवकाश के उपरांत इस प्रकार की बैठके अन्य खंडों में भी आयोजित की जाएगी ताकि प्रवक्ता संघ को सशक्त करने एवं प्रवक्ताओं की उचित मांगों को उचित माध्यम से समाधान करने हेतु कारगर कदम उठाए जा सकें।


