फिटरों को करोना योद्धा का दर्जा देने की मांग

हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजत्रित कर्मचारी महासंघ से सबधित फिटर एसोसिएशन ने इस करोना संकट में विभाग का महत्वपूर्ण कार्य सम्भाल रहे फिटरों को करोना योद्धा का दर्जा देने की मांग उठाई है। फिटर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामभज शर्मा व महासचिव दिनेश कुमार ने कहा कि फिटर विभाग की वो महत्वपूर्ण श्रेणी है जो घर -घर तक शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य करते है, जरूरी नही वो पानी लिफ्ट द्वारा आ रहा हो बल्कि ग्रैविटी लाइन पर भी फिटर की पूरी जिमेवारी रहती है । ऐसे करोना दौर में घर- घर जाकर हर आदमी से यदि किसी को रूबरू होना पड़ता है तो वो फिटर व जलरक्षक श्रेणी ही है, बाकी श्रेणियों का कार्य उनके सीमित स्थान तक ही रहता है । रामभज शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग रखी कि फिटरों से फोरमैन के पद स्तरोन्नत करके शीघ्र पदोन्नति का लाभ दिया जाए, यही मेहरबानी फिटर श्रेणी के लिए करोना योद्धा का दर्जा होगा । जबकि विभाग की हर श्रेणी के लिए पदोन्नति का प्रावधान है फिर सबसे महत्वपूर्ण कार्य सम्भाल रहे फिटरों के साथ आखिर अन्याय क्यों।
फिटर एसोसिएशन को पूर्ण विश्वास है कि जल्द फोरमैन के पदों पर स्तरोन्नत के माध्यम से पदोन्नति का मामला स्वीकृत करके न्याय प्रदान किया जाएगा ।


