उदयपुर में कन्हैयालाल का गला रेतकर हुई हत्या के विरोध में विद्यार्थी परिषद वि वि इकाई ने किया धरना प्रदर्शन
राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने पर टेलर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने घटना के बाद वीडियो भी जारी किए हैं और पीएम नरेंद्र मोदी तक को धमकी दी है। वीडियो में दो हमलावर हाथ में तलावर लेकर अपना जुल्म कबूल करते दिख रहे हैं। तलवार पर खून और चेहरे पर हंसी दिखाते हुए दो शख्स कहते हैं, ”मैं मोहम्मद रियाज अंसारी और मेरे दोस्त मोहम्मद भाई, उदयपुर में सर कलम कर दिया है।” धार्मिक नारा लगाते हुए कहते हैं, ”हम जिएंगे आपके लिए और मरेंगे आपके लिए।”
आरोपियों ने कत्ल के समय का वीडियो भी जारी किया है। इसमें दिख रहा है कि दोनों टेलर की दुकान में जाकर कपड़ा सिलाने की बात करते हैं। एक शख्स अपना नाप दे रहा है तो दूसरा वीडियो बना रहा है। साजिश से बेखबर कन्हैयालाल नाप लेते में व्यस्त है, तभी उस पर हमला कर दिया जाता है। वह चीखता है, जान बख्श देने की गुहार लगाता है, लेकिन हमलावरों ने उसका गला रेत दिया।
इसी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कैंपस परिसर में आज दिन शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे यह मांग की गई है कि जल्द से जल्द दोषियों को सजा दी जाए। इकाई उपाध्यक्ष चंद्रेश पाल ने कहा कि देश में एक ऐसी जमात है जो सिर्फ एजेंडा फैलाने का काम करती है लेकिन जिन विषयों पर बोलने की ज़रूरत होती है वहाँ कुछ नहीं बोलते! बॉलीवुड से लेकर बड़ी बड़ी हस्तियां जब देश में किसी हिंदू का नरसंहार होता है तो आवाज़ नहीं उठाते लेकिन जब देश में झूठे उन्माद फैलाने की बात हो तो सबसे आगे होते हैं! उन्होंने कहा की विद्यार्थी परिषद इस घटना पर गहरा शोक प्रकट करती है तथा आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दे इस्लामिक कट्टरपंथियों को कड़ा संदेश देने की माँग करती है! देश में अब वो समय आ गया है जब तालिनबानी हरकत करने वालों को तालिबानी तरीके से ही दंड दिया जाना चाहिये! नहीं तो धीरे धीरे पूरा देश कश्मीर कैराना बन जायेगा! उन्होंने राजस्थान की वर्तमान गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि इसमें सरकार भी बराबर की दोषी है क्योंकि कन्हैया लाल के आग्रह के बावजूद भी उसकी सुरक्षा की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसकी वजह से धार्मिक उन्मादियों को और अधिक शह मिली तथा उन्होंने इस तरह का जघन्य कृत्य किया! उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद माँग करती है जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद एक उग्र आंदोलन पूरे प्रदेश तथा देश में करेगी!



