37000 के लगभग असाक्षर लोग कल देंगे परीक्षा

हिमाचल प्रदेश के लगभग 2500 परीक्षा केन्द्रो में कल यानी 23 मार्च 2025 को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक के असाक्षर लोगों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 37000 के लगभग असाक्षर लोग जिन्हे सयमसेवी शिक्षकों के माध्यम से पढ़ाया जा रहा था,कल परीक्षा देंगे इस परीक्षा में 50-50 अंकों के तीन विषय होंगे जिसमें पढ़ना, लिखना और गणित शामिल है प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी तरह की तैयारी पूरी की जा चुकी है और जिला उपनिदेशकों, प्रधानचार्य डाइट्स और खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि जिस क्षेत्र से रम्बंधित लोग परीक्षा में बैठेंगे इस क्षेत्र का प्राइमरी स्कूल परीक्षा केंद्र होगा और वहीं पर उनका पठन-पाठन कार्यक्रम भी चलाया गया था इस तरह से यह असाक्षर अभ्यर्थी इस परीक्षा केंद्र में कल परीक्षा के लिए बैठेंगे सरकारी स्कूलों के JBT शिक्षकों की देखरेख में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी और 7 दिन के अंदर इसका रिजल्ट भी आ जाएगा और उसके बाद यह रिजल्ट भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा और वहां से नेशनल ओपन स्कूल के Orders से इन्हे साक्षर होने का प्रमाण पत्र जारी होगा यह जानकारी नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रदेश नोडल अधिकारी वीरेंद्र चौहान ने दी है




