नौहरा धार विद्यालय ने मनाया यौगा दिवस

अन्तर्राष्ट्रीय यौग दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहरा धार में यौगा आसन एव्ं यौग क्रिया के अतिरिक्त यौग के मह्त्व को उजागर करने के उदेश्य से प्रश्नोत्तरी , नारा लेखन तथा चित्रकारी प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता मधु पुन्डीर ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी में 10वी कक्षा के आदित्य एव्ं ध्रुव प्रथम, 10+1 कक्षा की सिमरन व अंकुश द्वितीय तथा 9वी कक्षा से निधि व आदित्य की टीम तृतीय स्थान पर रही। वही चित्रकारी में 7वी कक्षा की दिया प्रथम, तथा समिक्षा द्वितीय रही जबकि नारा लेखन में समिक्षा ने पहला व मानसी ने दुसरा स्थान स्थान प्राप्त किया । इस पर्व को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक शशी पाल चौहान,प्रवक्ता भौतिकी शाश्त्र सुरेश कुमार, प्रवक्ता दिलावर चौहान, भारती ठाकुर, अनिता चौहान,बी एन शर्मा , राम लाल ठाकुर,शिक्षक देवेन्द्र कुमार , सविता, अशोक शर्मा,उदेश चौहान, शिवा नंद शर्मा, गुरदेवी चौहान, परीक्षा कुमारी एव्ं आरती चौहान आदि ने अहम भुमिका निभाई।


