खास खबर: नृत्य सभा नार्थ इंडिया की सबसे बड़ी डांस प्रतियोगिता का आगाज़ जल्द शिमला में..
कैश प्राइज 1,51,000 रुपए है ईनाम
नृत्य सभा नार्थ इंडिया की सबसे बड़ी डांस प्रतियोगिता होने जा रही है।जिसका कैश प्राइज 1,51,000 रुपए है। जिसको 3 वर्ग में बांटा गया है ।

° group category
1st prize – 51,000
2nd prize – 31,000
° solo category
1st prize – 31,000
2nd prize – 11,000
और तीसरी category पहली बार किसी भी डांस प्रतियोगिता में आज तक नही हुई है वो है इंटर स्कूल प्रतियोगिता। पहली बार हम इंटर स्कूल प्रतियोगिता लेकर आये है ताकि स्कूल के सभी छात्र इसमे हिस्सा ले सके और एक अनुभव प्राप्त कर सके। आयोजक कर्ता मीतू ग्रोवर का कहना है कि
° inter school category
1st prize – 21,000
2nd prize – 11,000 ईनाम है।उनका कहना है की
साथ ही में हम किसी भी प्रतियोगिता के इतिहास में सभी प्रतिभागियों को फाइनल के जज सागर बोरा जी की कार्यशाला में फ्री में दी जायेगी, जिसके लिए कोई भी फीस प्रतियोगी से नही ली जाएगी। उनका कहना है कि
फाइनल के जज सागर बोरा होंगे जो कि मुम्बई से एक बहोत ही अनुभवी एवम प्रतिष्ठित कलाकार है। इन्होंने हमारे देश का प्रतिनिधित्व अंतराष्ट्रीय स्तर ( world hip hop championship) जो की विश्व की सबसे बड़ी डांस प्रतियोगिता होती है, उसमे जा कर , देश को गौरान्वित किया था । साथ ही में ये कई tv shows में भी आ चुके है जैसे कि dance plus , dance deewane जिसमे इनकी और गुंजन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
नृत्य सभा के ऑडिशन पूरे हिमाचल में होने जा रहे हैं



