संस्कृति

श्री बाबा बालक नाथ मंदिर जाखू में 50 बार्षिक आयोजन व भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम जे किया गया

 

आज 5जून 2022 को सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर जाखू में 50 बार्षिक आयोजन व भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम जे किया गया जिस में सुबह हवन पूजा की गई ततपश्चात ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया मन्दिर के संस्थापक लाला हरजी लाल पूरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया उनके साथ  किशोरी लाल शर्मा उपप्रधान श्री प्रीतम शर्मा श्री राकेश पूरी

दीपक शर्मा पार्षद एवम ट्रस्टी जाखू मन्दिर  हरजीत मंगा प्रधान व्यपार मण्डल विशाल मेहता सतीश कपूर श्री नरेश शर्मा व सुमन पॉल दत्ता शामिल हुए

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

श्री राकेश पूरी द्वारा सभी विशिष्ठ अतिथियों का सम्मान किया गया

सुबह से ही कीर्तन भजन व भक्तों की लंभी कतारें देखी गई श्री बाबा बालक नाथ युवा मंडल द्वारा गोल गप्पे, ममोज,लस्सी, आइस करीम,दही भल्ला,भेलपुरी,चन्ना कुलचा व जूस के स्टाल लगाए गए

50वी वार्षिक समरोह के उपलक्ष्य में एक केक भी श्री हरीश जनारथा व लाला हरजी लाल पूरी द्वारा काटा गया जिसमें अन्य के साथ पार्षद सुषमा कुठियाला भी शामिल हुई

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रेस सचिव सुमन पॉल दत्ता ने बताया कि लगभग 6 से सात हजार लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close