छौग टाली विद्यालय ने मनाया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला सिरमौर के दुर दराज में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छौग टाली में भाषण, चित्रकारी, नारा लेखन वरिष्ठ आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें विद्यालय के चारो सदनो लक्ष्मीबाई , रविन्द्र नाथ टेगोर, शहीद भगत सिंह एव्ं स्वामी विवेकानंद ने भाग लिया जिसमें नारा लेखन प्रतियोगीता में लक्ष्मीबाई सदन की तनुजा ने प्रथम, विवेकानंद सदन की हिमानी ठाकुर ने दुसरा तथा टेगोर सदन की सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, कनिष्ठ वर्ग में लक्ष्मीबाई सदन के लविश प्रथम, विवेकानंद सदन के हर्षित ने द्वितिय तथा भगत सिंह सदन की अस्मिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वही चित्रकारी प्रतियोगीता में भगत सिंह सदन को रोनक प्रथम, विवेकानंद सदन की कनोका द्वितीय तथा टेगोर सदन की समृद्धि तीसरे स्थान पर रही कनिष्ठ वर्ग में लक्ष्मीबाई सदन के आदित्य प्रथम , भगत सिंह सदन की रीना द्वितीय, तथा तेगोरे सदन की दिव्यांशी तृतीय रही भाषण प्रतियोगीता के कनिष्ठ वर्ग में पलक प्रथम , आरिशी द्वितीय तथानूतन ने तीसरा स्थान प्राप्त् किया भाषण की वरिष्ठ वर्ग में शितू, कांचन तथा विभूति ने क्रमश प्रथम द्वितीय एव्ं तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगीता के मुख्य आयोजक रामानंद सागर प्रवक्ता राजिनिती शाश्त्र ने सभी प्रतिभागियों की उत्कृष्ट भागीदारी के लिय सराहना की तथा प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा युवाओं से आवाह्न किया की वह नशे से दूरी बनाये। इस अवसर पर प्रवक्ता मोहन लाल तोमर, भूपेन्द्र चौहान, शिक्षक सुरेश चौहान,राज उनियल, दलिप शर्मा कृतिका केंद्र मुख्य अध्यापिका आरती चौहान व राजेन्द्र चौहान आदि उपस्थित रहे।



