हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा शिक्षा विभाग में खिलाडियों को दिये जाने वाले डाईट मनी में बढ़ौतरी की गई है। सरकार बजट अभिभाषण 2021-22 में निहित विभिन्न स्कूली टूर्नामेंटों के प्रतिभागियों की डाईट मनी जोनल और जिला स्तर पर 60 रू से बढ़ाकर 120 रु और राज्य स्तर पर 75 रू से बढ़ाकर 150 रू प्रतिदिन प्रति छात्र दोगुना करने की घोषणा का अनुमोदन किया गया है। प्रदेश शिक्षा विभाग के तहत अधिसूचना जारी कर दी गई है ।

लिहाजा समस्त उप शिक्षा निदेशक (उच्चतर) को यह निर्देश दिये जा रहे है कि इस सम्बन्ध में तदानुसार आगामी कार्यवाही करें।


