विविध

अभाविप की केंद्रीय कार्यसमिति बैठक का शिमला में शुभारंभ

राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक से पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक प्रारम्भ

No Slide Found In Slider.

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कि केंद्रीय कार्यसमिति बैठक का शुभारंभ शिमला हिमाचल प्रदेश में होटल पीटरहॉफ में हुआ। केंद्रीय कार्यसमिति बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर भूपेंद्र, राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ।

No Slide Found In Slider.

 

बैठक में कुल 65 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए हैं जो विभिन्न विषयों पर मंथन कर रहे हैं। बैठक में आने वाले प्रस्तावों पर भी कार्यसमिति सदस्यों ने चर्चा की एवं सुझाव दिए। राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में अभाविप 75 वर्ष पर युवाओं से एक आह्वान भी पारित किया गया है जिसको राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में पढ़ा जाएगा।

 

केंद्रीय कार्यसमिति बैठक का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर भूपेंद्र जी ने कहा कि “अभाविप राष्ट्र प्रथम की भावना से देश हित में कार्य करने वाला संगठन है जो देश की आजादी के 75 वर्ष के साथ-साथ अपने भी अपने 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है। जहां-जहां भारत माता की जय का नारा गूंजता है समाज समझ जाता है कि यहां विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे होने पर संगठनात्मक रूप से आगे बढ़ रहा है जिसमें एक करोड़ सदस्य 10,000 इकाई 1500 नवीन विस्तारक का लक्ष्य विद्यार्थी परिषद ने लिया है। देश में नई शिक्षा नीति लागू हो इसके लिए विद्यार्थी परिषद का संघर्ष लंबा रहा है और हम सही इतिहास विद्यार्थियों को पढ़ाए जाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

No Slide Found In Slider.

 

अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने कहा “आज हम व हमारा देश करोना को पीछे छोड़ आगे बढ़ रहा है। देश भर के विश्वविद्यालय परिसर अभाविप के प्रयासों से खुल गए हैं। नीट पीजी परीक्षाओं हेतु भी छात्रों की आवाज बनकर विद्यार्थी परिषद सामने आया और अभाविप प्रतिनिधिमंडल ने 2 बार ज्ञापन भी प्रेषित किया। हमारा सुझाव अब भी है की जुलाई माह में छात्रों को एक मौका और मिले जिससे छात्रों का भविष्य बर्बाद ना हो। विद्यार्थी परिषद समस्त राज्यों की सरकारों को आग्रह करती है कि परीक्षा पेपर लीक जैसी घटनाओं पर रोक लगे व दोषी व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। उत्तर प्रदेश एवं पूर्वोत्तर के राज्यों में छात्र संघ चुनावों में अभाविप की जीत हमारे विचार की ओर छात्रों के बढ़ते रुझान को प्रमाणित करती है। असम में आई बाढ़ से जो क्षति हुई है ऐसी कामना करती हूं कि स्थिति सामान्य हो और सभी सुरक्षित रहें।”

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close