ब्रेकिंग-न्यूज़

अशोक तिवारी, आईपीएस ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया

महिला सुरक्षा तथा नशा उन्मूलन को प्राथमिकता

 

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार के दिनांक 31 मई 2025 के आदेशानुसार, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो के महानिदेशक श्री अशोक तिवारी, आईपीएस को, पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह दायित्व पूर्व पदाधिकारी के सेवानिवृत्त होने के पश्चात प्रदान किया गया।

श्री तिवारी ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् राज्य भर में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली की नियमित समीक्षा आरंभ कर दी है तथा प्रशासनिक दक्षता एवं जनसेवा में सुधार हेतु आवश्यक पर्यवेक्षणात्मक निर्देश जारी कर रहे हैं।

अपराध नियंत्रण एवं महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता

श्री तिवारी द्वारा दिए गए प्राथमिक निर्देशों में राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण एवं लंबित प्रकरणों की शीघ्र जांच को सर्वोपरि रखा गया है। महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा के विषय में ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति को अपनाते हुए, उन्होंने विभाग में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए गरिमामय एवं सम्मानजनक कार्यस्थल सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस पहल की है।

दिनांक 14 जून 2025 को जारी परामर्श में डीजीपी ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि:

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

1. महिला सहकर्मियों के साथ सदैव शालीन, पेशेवर एवं सम्मानपूर्ण व्यवहार करें।
2. कार्यस्थल को पूरी तरह सुरक्षित, निष्पक्ष एवं किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या लैंगिक भेदभाव से मुक्त रखें।
3. सभी स्तरों पर सम्मान एवं पारस्परिक सहयोग की संस्कृति को प्रोत्साहित करें।
4. सभी इकाइयों में केवल महिला कर्मियों के लिए समर्पित व्हाट्सएप समूह बनाए जाएं, ताकि वे स्वतंत्र रूप से अपनी बात रख सकें। इन समूहों की निगरानी प्रत्येक इकाई की वरिष्ठतम महिला अधिकारी करेंगी।

डीजीपी श्री तिवारी ने कहा,
“हिमाचल प्रदेश पुलिस एक व्यावसायिक, सुरक्षित और समावेशी कार्यस्थल के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध है। लैंगिक संवेदनशीलता केवल एक दिशा-निर्देश नहीं, अपितु हमारे आचरण का मूलभूत सिद्धांत है।”
नशा उन्मूलन अभियान – 12वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस हाफ मैराथन 2025

हिमाचल प्रदेश से नशीली दवाओं की कुरीति को समूल नष्ट करने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत, डीजीपी श्री अशोक तिवारी के नेतृत्व में 12वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस हाफ मैराथन 2025 का आयोजन 29 जून 2025 को रिज मैदान, शिमला में किया जा रहा है।

इस वर्ष का विषय है:
“नशे को मात… देंगे एक साथ!”
(“Together, we will defeat drugs!”)

इस आयोजन का उद्देश्य है – समाज में नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता को बढ़ावा देना एवं युवाओं को इस मुहिम से जोड़ना।

इस अवसर का उद्घाटन माननीय राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल करेंगे तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह ठाकुर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे एवं पूर्वाह्न 10:39 बजे विजेताओं को पुरस्कार देंगे 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close