एचआरटीसी सेवानिवृत कर्मचारियों को कब मिलेगा उनका हक?
हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष समर चौहान, उपाध्यक्ष पूर्ण चन्द शर्मा, सचिव श्री खेमेन्द्र गुप्ता, प्रवक्ता श्री संजय कुमार, कोषाध्यक्ष श्री जगदीश चन्द एवम् सर्व श्री हितेंद्र कंवर, गोपाल लाल, देवी चन्द, देस राज, राय सिंह, धनी राम, सुख राम, प्रेम सिंह, अनित कुमार, ऋषि लाल, संजीव कुमार, नवल किशोर, टेक चन्द, विजय कुमार, निसार अहमद ने संयुक्त ब्यान में एचआरटीसी सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा 12 मई 2022 को अपनी मांगों को लेकर एचआरटीसी मुख्यालय पर किए जा रहे धरना प्रदर्शन का पुरजोर समर्थन किया है और खेद प्रकट किया है कि सरकार व निगम प्रबंधन सेवानिवृत एवं सेवारत्त कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है। उम्र के इस पड़ाव में भी सेवानिवृत कर्मचारियों को अपने अधिकृत सेवानिवृत लाभ लेने के लिए तपती धूप में भी संघर्ष करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। सेवानिवृत कर्मचारियों को समय पर पेंशन व सेवानिवृत लाभों ग्रेच्युटी, कम्यूटेशन, लीव इंकैशमेंट, जीपीएफ का न मिलना, डी ए का एरियर वर्ष 2015 से लम्बित है, नए वेतनमान के तहत पेंशन निर्धारित करना, 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर 5,10,15% की बढ़ोतरी करना तथा मेडीकल रिमवर्समेंट का भुगतान करना इत्यादि लम्बित मांगे समाधान के इन्तजार में खड़ी है। निगम की वित्तीय स्थिति के लिए कर्मचारी दोषी नहीं है बल्कि कर्मचारी सरकार की नीतियों और निर्देशानुसार ही कार्य करते हैं। इसलिए घाटे की पूरी भरपाई सरकार द्वारा ही की जानी चाहिए।
अतः संयुक्त समन्वय समिति सरकार से मांग करती है कि सेवानिवृत एवं सेवारत कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा किया जाए और निगम के व्यय के लिए सरकार द्वारा बजट में प्रावधान कर अन्य विभागों की भांति एचआरटीसी को विभाग का दर्जा प्रदान कर रोडवेज बनाया जाना चाहिए जिससे कि इसके कर्मचारियों को किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े।




