स्वास्थ्य

बड़ी खबर : हिमाचल प्रदेश में पब्लिक हेल्थकेयर सुविधाओं वाले संस्थानों को राष्ट्रीय प्रमाणन

No Slide Found In Slider.

 

प्रदेश में स्वास्थ सुविधाओं को सुगम, सुलभ, सुदृढ़ और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग सदैव प्रयासरत रहता है I राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के तहत सिविल अस्पताल सरकाघाट अब राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन के बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस है, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के बाद हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार की यह दूसरी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाला संस्थान है । यह जानकारी देते हुए मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हि.प्र., डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि इस वर्ष फरवरी माह में संस्थानों का वर्चुअल NQAS मूल्यांकन किया गया था। गुणवत्ता प्रमाणन कार्यक्रम बेहतर स्वास्थ सुविधाओं के कार्यान्वयन वाले संस्थानों को मान्यता देने और समुदाय में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की विश्वसनीयता में सुधार के उद्देश्य से आरम्भ किया गया है। पूर्व-निर्धारित मानदंडों को पूरा करने पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (NQAS) के आधार पर प्रमाणन प्रदान किया जाता है। प्रमाणित संस्थानों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यान्वयन की मान्यता के रूप में वित्तीय प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाता है।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

 

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सिविल अस्पताल पालमपुर का लेबर रूम राष्ट्रीय LaQshya प्रमाणित और मातृ ऑपरेशन थियेटर राष्ट्रीय LaQshya सशर्तता के साथ प्रमाणित है। LaQshya लेबर रूम के लिए एक गुणवत्ता सुधार पहल है जो प्रसव के दौरान और प्रसवोपरांत तत्काल देखभाल सुविधाओं को गुणात्मक बनाने व उनमें उचित सुधार लाने के उद्देश्य को परिकल्पित करती है I

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close