अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का ऐसा होगा दो दिवसीय अभ्यास वर्ग कार्यक्रम
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मुताबिक प्रदेश में काम करने वाला शिक्षको और शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाला सबसे बड़ा संगठन हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ दो दिवसीय अभ्यास वर्ग सोलन विभाग का 7 व 8 मई 2022 स्थान– शिव गुफा, कुनिहार ,जिला सोलन मे शुरू होगा। जिसमे सोलन विभाग के चार जिला जिसमें सोलन, सिरमौर, नालागढ़, डालडा के 80 कार्यकर्ता भाग लेंगे। दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में
जिनका मार्गदर्शन मिलेगा उनमें
अभ्यास वर्ग की सार्थकता -पवन मिश्रा
संघ यात्रा –विभाग प्रचारक शिमला मनोहर जी
कार्यकर्ता –श्रीमान बलवंत सदरेट विभाग संपर्क प्रमुख
प्रवास —प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार
संगठन परिचय— प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर
सदस्यता —प्रांत संगठन मंत्री विनोद सूद
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव— पवन मिश्रा
अभ्यास वर्ग रिपोर्ट— वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर ठाकुर
जिला बैठक दाडला –अशोक जी प्रांत उपाध्यक्ष
जिला बैठक सोलन– सुधीर गौतम अतिरिक्त प्रांत महामंत्री व नरेश शर्मा प्रांत सह संगठन मंत्री
जिला बैठके–
नालागढ़ –डॉ मामराज पुंडीर , नरेंद्र कपिला जी
सिरमौर —जयशंकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष व भीष्म जी प्रांत सह संगठन मंत्री
इसके अतिरिक्त सत्र अध्यक्ष के रूप में सुधीर गौतम जी, नरेंद्र कपिला जीनरेश जी , दर्शन लाल जी,यशवंत जी, हेमराज जी, अशोक कुमार, ललिता वर्मा जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा । प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा संगठन मजबूती हेतु ओर महासंघ के परिचय ओर विस्तार के लिए अभ्यास वर्ग के माध्यम से कार्यकर्ताओं का विकास किया जाता है। महासंघ के योजना अनुसार प्रदेश में 1 अगस्त को 10 हजार विद्यालयों में अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को मनाना, 2023 तक सभी स्कूलों में स्कूल इकाई को गठित करना, मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ योजना को स्कूल स्तर तक पहुचाने के लिए प्रयास करेंगे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की मजबूती ओर अनुशासन का मुख्य कारण अभ्यास वर्ग ही है। अभ्यास वर्ग से कार्यकर्ताओ का निर्माण होता है। डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त महामंत्री हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ।


