प्रदेश आई.टी.आई. प्रशिक्षित पंप ऑपरेटर के कर्मचारियों के वेतन विंसगतियो पर काम करेगी एनोमली कमेटी

प्रदेश आई.टी.आई. प्रशिक्षित पंप ऑपरेटर कर्मचारी कल्याण ने कर्मचारियों की वेतनविंसगतियो के निर्धारण करवाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा बनाई एनोमली कमेटी गठित करने के फैसले पर आभार व्यक्त किया है जिसमे कि कर्मचारी की वेतनविंसगतियों का निवारण किया जाएगा । संगठन ने कहा है कि पंप आपरेटर वर्ग भी वेतन विंसगतियो से अधूता नहीं है । वर्ष 2012 में जब संशोधित वेतनमान अन्य कर्मचारी वर्गों को मिला था तब भी पंप आपरेटर वर्ग को उस समय भी कोई भी लाभ नहीं मिला। उस समय भी पंप आपरेटर वर्ग को वेतनमान 5910 +1900 ग्रेड पे दिया गया । जबकि पंजाब आधारित आरंभिक वेतनमान 9880 दिया जाना चाहिए था इसी उपरान्त पंप आपरेटर वर्ग को उस समक्ष आंरम्भिक वेतनमान से वंचित होना पड़ा था । वहीं संगठन मीडिया प्रभारी हितेंद्र कुमार हिमराल ने कहा है कि वर्ष 2012 में संशोधित वेतनमान से अधूरी रह गई कर्मचारी श्रैणियो के लिए एनोमली कमेटी का गठन होना कर्मचारी वर्ग के लिए कहीं न कहीं एक राहत की बात हो सकती है । उन्होंने कहा है कि पंप आपरेटर वर्ग को भी वर्ष 2012 में संशोधित वेतनमान की तर्ज पर नऐ वेतनमान का लाभ प्रदान करके लांभाविन्त करना चाहिए । उस दौरान वंचित रह गई पंप आपरेटर श्रैणी के लिए भी संशोधित वेतनमान प्रदान करके राहत प्रदान करनी चाहिए ।




