विविधस्वास्थ्य

खास खबर: 10 मरीजों को निकला सफ़ेद मोतिया

ग्रामीण विकास सभा चनावग(सुन्नी) और शिमला सैनिटोरियम हॉस्पिटल के संयुक्त संयोजन में सुन्नी के बसंतपुर मे तीसरा निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर आयोजित

 

ग्रामीण विकास सभा चनावग(सुन्नी) और शिमला सैनिटोरियम हॉस्पिटल के संयुक्त संयोजन में सुन्नी के बसंतपुर मे तीसरा निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर आयोजित।

 

आज ग्रामीण विकास सभा चनावग(सुन्नी) और शिमला सैनिटोरियम हॉस्पिटल के संयुक्त संयोजन में शिमला की तहसील सुन्नी के बसंतपुर में आँखों और दांतों की मुफ्त जाँच के शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 130 ग्रामीणों ने अपनी आँखों और दांतों की मुफ्त जाँच करवाई तथा उन्हें निःशुल्क दवाई और चश्में बांटें गये | बसंतपुर, मंड्यालु, तरोर, चाबा, जलोग तथा आसपास के गांव और पंचायतों से महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने इस शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपनी आँखों और दांतों के स्वास्थ्य के प्रति जानकारी हासिल की l बसंतपुर पंचायत की प्रधान श्रीमती मीना वर्मा ने बताया कि यह शिविर शिमला सैनिटोरियम हॉस्पिटल और जगदीश हरनोट, अध्यक्ष ग्रामीण विकास सभा चनावग के संयुक्त संयोजन में बसंतपुर पंचायत के सहयोग से लगाया गया | इस शिविर में शिमला सैनिटोरियम हॉस्पिटल की टीम में गौरव चौहान, एंथोनी मेसी, डॉ. प्रियंका शर्मा, अर्चना और संदीप ने अपनी सेवाएँ दी| बसंतपुर पंचायत से प्रधान श्रीमती मीना वर्मा, उप प्रधान राजीव कंवर, सदस्य हेमराज, डिंपल कंवर ,रक्षा, वनिता, कृष्ण सिंह, वीरेंदर, भुवनेश्वरी, सचिव रंजना ठाकुर, स्थानीय लोग श्री गंगाराम, पार्वती, कान्ता, अक्षय कंवर, भगतराम, विपिना इत्यादि शामिल रहे l जगदीश हरनोट ने बताया कि सुन्नी की मढोडघाट और घरयाना पंचायत के बाद यह तीसरा शिविर था जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। लोगों ने इस शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा की यह ग्रामीण विकास सभा चनावग् की एक सार्थक पहल है और लोक कल्याण के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन सभी पंचायतों मे किए जाने का आग्रह भी किया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस शिविर में लगभग 10 मरीज सफ़ेद मोतिया के पाए गये जिन्हें सैनिटोरियम हॉस्पिटल द्वारा ऑपरेशन के लिए बुलाया गया| शिविर में आये रोगियों का ऑपरेशन जालंधर के सुप्रसिद्ध डॉ. जेकब प्रभाकर द्वारा काफी कम दरों में किया जायेगा|

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close