संजौली के चलौंठी गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच हिमाचल प्रदेश द्वारा संजौली के चलौंठी गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया व अपने सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में.. निरुपमा ठाकुर व राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजिका गुंजन ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में वहां के सभी अध्यापक, अध्यापिका व सभी विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

प्रांत संयोजिका गुंजन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कला मंच स्थापना कला के विविध आयामों में रुचि रखने वाले कला प्रेमियों एवं कलाकारों के लिए की गई है। राष्ट्रीय कला मंच विभिन्न कला क्षेत्रों में रुचि रखने वाले प्रतिभावान कलाकारों को जैसे कि नृत्य, गायन,वादन बोलने की कला, चित्रकला आदि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु मंच प्रदान करता है। युवाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु सही मंच प्रदान हो सके, इस उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय कला मंच हर वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर पूरे प्रांत भर में इस तरह के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है। राष्ट्रीय कला मंच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का वह आयाम है जो भारतीय कला एवम संस्कृति को विश्व स्तर पर उजागर कर रहा है।
इसी प्रतियोगिता में यश्मि ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान तनिश ने वह तृतीय स्थान दिव्यांशु ने हासिल किया। इस कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्मानित किया।




