विविध
नहीं हुआ पीटीऐ का पुनर्गठन
05 दिसंबर 2019 के दिशानिर्देशों के अनुसार एक सशक्त और प्रभावी पी. टी. ऐ. को गठित करने के थे निर्देश

अभिभावक संघ शिमला प्रदेश के द्वारा प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में 05 दिसंबर 2019 के दिशानिर्देशों के अनुसार एक सशक्त और प्रभावी पी. टी. ऐ. को गठित करने के लिए अनगिनत बार निवेदन करने के बावजूद भी सोचे समझे तरीके से किसी भी निजी स्कूल संस्थानों के द्वारा वर्तमान शिक्षा सत्र में उपयुक्त समय की उपलब्धता के बावजूद पी टी ऐ का पुनर्गठन नहीं किया गया। इससे यह प्रतीत होता है कि ये निजी शिक्षण संस्थान न तो कानून का पालन करते हैं और न ही लोकतान्त्रिक कार्यप्रणाली पर विश्वास करते हैं। अभिभावक संंघ का कहना है कि पूर्व में भी अनगिनत बार निवेदन कर चुके हैं कि अतिशीघ्र सभी स्कूलों में पी टी ऐ का गठन किया जाये परन्तु यह मामला जस का तस ही ठहरा हुआ है।

