विविध

दुखद: रक्षा रानी के अकस्मात देहांत पर शोक

 

 

प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड सरला के अन्तर्गत राजकीय प्रारम्भिक पाठशाला ढ़ांगवाला गुरुद्वारा में कार्यरत शिक्षिका रक्षा रानी के ब्रेन हेम्ब्रेज के कारण हुए अकस्मात देहांत पर नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ जिला सिरमौर ने हार्दिक शौक व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर ने कहा कि आज ऑनलाइन बेठ्क में राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, जिला महासचिव डॉ एम के कौशल, महिला विंग अध्यक्षा प्रीतिका परमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश परमार, कोषाध्यक्ष हरदेव ठाकुर, राज्य सलाहकार जे आर कन्याल, राज्य उपाध्यक्ष सुनिल तोमर , देवराज कन्याल, हरदेव ठाकुर, सोहन सिंगटा, शाहिदा वेगम, खण्ड अध्यक्ष सन्दीप कश्यप, पृवीण शर्मा, अनिल शर्मा, जितेन्द्र चौहान, चन्द्रमणि वर्मा, सुरेश सिंगटा, बी आर सिंगटा , सन्ध्या चौहान, भावना साथी एव्ं अन्य पदाधिकारोयों ने अपनी श्रधान्जलि अर्पित कर कहा कि बहुआयामी प्रतिभा की धनी, कर्तव्यपरायण, कठिन परिश्रमी एव्ं असाधारण व्यक्तित्व से परिपूर्ण रक्षा रानी ने शिक्षा क्षेत्र में न केवल सिरमौर अपितु सम्पुर्ण राज्य में अपनी अलग पहचान बनाई थी तथा उनका देहांत शिक्षा क्षेत्र के लॉय अपुर्नोय क्षति हें कोविड काल में उन्के द्वारा यूटयूब के माध्यम से दी गई सेवाएं अविस्मर्णीय हें। संघ ने परिवार के प्रति अपनी हार्दिक सम्वेदना प्रकट कर आश्वस्त किया कि न केवल जिला अपितु सम्पुर्ण राज्य कार्यकारिणी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हें तथा संघ परिवार जनो की हर सम्भव सहायता का प्रयास करेगा।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

साथ ही जिला कार्यकारिणी ने स्वर्गीय सुरेश गौतम जिब्को 30 अप्रेल को आयोजित होने वाले श्रधान्जलि एव्ं 1 मई को राज्य स्तरीय रक्त दान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का निर्णय लिया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close