विविध

नगर निगम शिमला की मतदाता सूचियों की अपडेशन का कार्य 06 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक किया जा रहा

No Slide Found In Slider.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला  आदित्य नेगी ने बताया कि नगर निगम शिमला के आम चुनाव के लिए नगर निगम शिमला की मतदाता सूचियों की अपडेशन का कार्य 06 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं उप मण्डलाधिकारी (ना) नगर निगम कार्यालय तथा सम्बन्धित तहसीलदार कार्यालय में आम जनता के अवलोकनार्थ उपलब्ध है उन्होंने कहा कि प्रारूप मतदाता सूचियां राज्य निर्वाचन आयोग एवं उपायुक्त शिमला की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी ।

No Slide Found In Slider.

उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व्यक्ति मतदाता सूची में नाम अवश्य दर्ज करवायें तथा पात्र व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वह 16 मार्च 2023 तक अपने वार्ड से सम्बन्धित पुनर्रिक्षण अधिकारी के पास प्रारूप 4 पर आवेदन कर नाम दर्ज करवा सकते है । उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में आपत्ति तथा शुद्धि के लिए प्रारूप 5 व 6 पर आवेदन कर सकते है । प्रारूप 4,5, व 6 पुनरीक्षण अधिकारी कार्यालय अथवा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि उपरोक्त तिथि के कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक मतदाता सूचियों में अपने नाम को देख सकते है तथा नाम भी दर्ज करवा सकते है ।

No Slide Found In Slider.

उन्होंने बताया कि नगर निगम षिमला के सभी 34 वार्डो के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को पुनर्रिक्षण हेतु डियुटी सौंपी गई है जिसमें तहसीलदार षिमला ग्रामीण कार्यालय में वार्ड 6 टुटू, वार्ड 7 मजेठ, 9 कच्चीघाटी, 29 विकासनगर, 30 कंगनाधार को तहसीलदार षिमला ग्रामीण देखेंगे जबकि उप मणडलाधिकारी षिमला ग्रामीण कार्यालय के कमरा न0 208 में वार्ड न0 20 अप्पर ढली, 21 लोअर ढल्ली, 22 शान्ति विहार, 23 भटटाकुफर, 27 सांगटी वार्ड को तहसीलदार सुन्नी, कमरा न0 208 मे वार्ड न0 25 मल्याणा, 26 पंथाघाटी, 27 कसुम्पटी, 31 पटयोग, 32 न्यु षिमला वार्ड को तहसीलदार जुन्गा, तहसीलदार बसूली षिमला कार्यालय में वार्ड न0 5 समरहिल, 8 बालुगंज, 10 टुटीकंडी, 14 राम बाजार, 15 लोअर बाजार वार्ड को तहसीलदार हिमुडा षिमला, तहसीलदार षिमला शहरी कार्यालय में वार्ड न0 1 भराडी, 2 रूल्दुभटटा, 3 कैथु, 4 अनानेड, 11 नाभा वार्ड को तहसीलदार षिमला शहरी, नायव तहसीलदार षिमला शहरी कार्यालय में वार्ड न0 12 फागली, 13 कृष्णानगर, 16 जाखू, 17 बेनमोर, 18 इंजनघर वार्ड में नायब तहसीलदार रोहरू तथा नायब तहसीलदार सुगम केन्द्र- 2 कार्यालय में वार्ड न0 19 संजौली चैक, 28 छोटा षिमला, 33 खलिनी, 34 कनलोग वार्ड को नायब तहसीलदार नेरवा पुनर्रिक्षण का कार्य देखेंगे उन्होंने बताया कि नगर निगम के सभी वार्डों में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए 07 मार्च से 16 मार्च तक लाउडस्पीकर एवं सीटी चैनल के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close