विविध

रोजगार की तलाश में जनता ….

देश में रोजगार के अवसर छिनते जा रहे हैं । युवा बेरोजगारों की एक बड़ी भीड़ है । यहां तक कि पढ़ाई के बाद यही चिंता रहती है कि कहां अपने स्किल के हिसाब से रोजगार प्राप्त करें ?

 

IIRD और IFTI दवारा आज शिमला के कालीबाड़ी हाल में “लक्ष्य 1000” कार्यक्रम, आयोजित करवा गया सम्मेलन, सैंकड़ों युवाओं ने किया पंजीकरण

 

आईआईआरडी के प्रबंधन निदेशक डा एल सी शर्मा ने कहा कि नौकरियों की तलाश के बजाय नौकरियां कहां से मिले यह जानना भी जरूरी है। देश में बेरोजगारी को ख़त्म करने और युवाओं को उनके कला कौशल के मुताबिक रोजगार उपलब्ध करवाने और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से इस सम्मेलन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में युवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए उनके आवेदन लिए जा रहे हैं तथा उनको प्रशिक्षण देने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है । उनहोंने बच्चों को बताया कि किस प्रकार पढ़ाई के बाद युवाओं को उनके कला कौशल के मुताबिक प्लेसमेंट मिल सकती है ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

डा एल सी शर्मा ने कहा कि आईआईआरडी, IFTI के साथ मिलकर प्रदेश और देश को रोजगार के लिए माॅडल देने की योजना पर भी कार्य कर रहा है । IFTI तकनीकि सहयोग के लिए जानी जाती है और IT के क्षेत्र में देश भर में बेहतरीन सेवाऐं भी दे रही है । ऐसे में बेरोजगार युवाओं को तकनीकि सहयोग से रोजगार दिलवाने में एक अहम भूमिका रहेगी । प्राथमिकता प्रदेश में ही रोजगार को देने की रहेगी जिसमें कंपनी, और उद्योगों में आवश्यकतानुसार प्लेसमेंट होगी। संस्था एक समन्वय ऐजेंसी के रुप में सेवाए देगी और युवाओं को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा

उनहोंने कहा कि युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा

 

इस कार्यक्रम में जानकारी लेने आए लोगों ने यह भी जाना कि रोजगार के लिए यह संस्था किस योजना के साथ आई है । साथ ही उनहोंने नौकरीया केसे प्राप्त करे इस पर भी प्रश्न पुछे

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close