विविध

चरित्रहीन और महिलाविरोधी व्यक्ति के पार्टी छोड़ने से पार्टी को नहीं पड़ेगा कोई फर्क: गौरव शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता,आप 

 

आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए पूर्व अध्यक्ष और दो अन्य लोगों के खिलाफ आज शिमला में आप नेताओं ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा, पूर्व अध्यक्ष के गतिविधियों और उनके आचरण को लेकर आप आज उन पर कार्यवाही कर उनको निकालने जा रही थी लेकिन बीजेपी ने अपनी चाल चरित्र और चेहरा को दिखाकर ऐसे चरित्रहीन व्यक्ति को अपने साथ मिला लिया। शिमला में आयोजित एक संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा,एसएस जोगटा और मुनीश शर्मा ने कहा कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यबहार करने वाले लोगों की पार्टी के भीतर कोई जगह नहीं है.ऐसे में इस तरह की प्रवृत्ति वाले लोगों की कोई जगह नहीं है और इस तरह के लोग समय पर चले जाएं तो अच्छा है. संयुक्त बयान में उन्होंने कहा कि पार्टी से निकालने से पहले ही उक्त व्यक्ति ने भाजपा जॉइन कर दी क्योंकिं उन्हें पता था कि आज वे पार्टी से निष्कासित होने वाले है।.उन्होंने बीती रात 12 बजे ही भाजपा का दामन थाम लिया है. लेकिन भाजपा का दामन थामने पर उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला उन्होंने कहा कि वे आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष को नहीं बल्कि एक ऐसे व्यक्ति को पार्टी में शामिल किया है जिसका व्यबहार महिलाओं के प्रति सही नहीं है जो महिलाओं को गन्दी नजर से देखता है.जिसकी नियत महिलाविरोधी है.उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भाजपा ही अपना सकती है जिसका वजूद धीरे धीरे खत्म ही रहा है. उन्होंने कहा कि देशभर में अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है उसकी बौखलाहट में भाजपा इस तरह देखी जा रही है जो हर किसी को अपना रही है इसके लिए रात को 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री हिमाचल पहुंचकर उनको टोपी पहना रहे हैं.उन्होंने कहा कि हाल ही में मंडी रैली के दौरान भी पार्टी ने उन्हें कोई तव्वजों नहीं दी क्योंकि पार्टी को सब मालूम हो गया था कि उनका व्यबहार किस तरह का है।उन्होंने कहा कि पार्टी उन पर आज कार्रवाई कर रही थी उससे पहले ही उन्होंने पार्टी छोड़ दी।.उन्होंने कहा कि भाजपा का चेहरा स्पष्ट हो जाता है कि महिला उन्मूलन और महिला सशक्तीकरण के प्रति पार्टी की कैसी सोच है।.उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के पार्टी में कोई जगह नहीं है । 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उधर, मुनीश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सभी कार्रवाई रात के अंधेरे में होती है.।बीती रात को भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने आम आदमी पार्टी से दागी नेता व चरित्रहीन नेता को पार्टी जॉइन करवाई इससे साफ पता चलता है कि भाजपा में कितनी बौखलाहट है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मंडी रैली के बाद पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है उससे भाजपा बौखलाहट में है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close