स्वास्थ्य

खास खबर : बेवजह न दौड़ आओ आईजीएमसी

स्टेट एसोसिएशन ऑफ मेडिकल ऐण्ड डेटेल कॉलेज टिचर्स की जनता से अपील

 शिमला के आईजीएमसी में (स्टेट एसोसिएशन ऑफ मेडिकल ऐण्ड डेटेल कॉलेज टिचर्स) की कार्यकारी की बैठक हुई। जिसमें आईजीएमसी के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। बैठक  की अध्यक्षता

 सेमडिकोट के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश सूद ने की

 इस चर्चा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बारे में तथा कोविड-19 के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आम जनता को कैसे बचाया जाए इस बारे में विचार विमर्श किए गए। तथा जनता के मास्क पहने और आपस में दूरी तथा बार-बार हाथ धोने तथा सैनिटाइजर उसके लिए कहा गया। आईजीएमसी के गेट पर स्क्रीनिंग की जाए। जनता से निवेदन किया गया कि वह छोटी-छोटी तकलिफो के लिए आईजीएमसी में भीड़ का कारण न बने,अपने आसपास किसी अस्पताल में जाएं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 आईजीएमसी में मरीजों की संख्या को कम करने के लिए ओपीडी स्लिप बनाने का वक्त 1:00 बजे तक ही हो उसके बाद केवल आपातकालीन रोगी को ही ओपीडी में पंजीकृत किया जाएगा।प्रशिक्षण प्रयोगशाला को ज्यादा मजबूत किया जाए क्योंकि वे बिना छुट्टी के साल भर से काम कर रहे हैं।

 IGMC में डॉक्टरों की सेवा निवृत आयु ना बढ़ाई जाए।SAMDCOT इसका विरोध करता है। किस विभाग में डॉक्टरों की कमी है वहां पर पुनः नियुक्ति के द्वारा डॉक्टरों को रखा जाए ना की सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाकर। आईजीएमसी में कोविड-19 और नॉन कोविड दोनों तरह के मरीजों को देखा जा रहा है इसलिए यहां पर कार्यभार ज्यादा हो रहा है। तथा इनका कहना है कि लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

 

एसोसिएशन ने यह बिंदु आईएमसी के प्रिंसिपल और शासन प्रबंधन के समक्ष सांझा किए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close