डा दिनेश कुमार की पदौन्नति जिला आयुर्वेद अधिकारी चम्बा के तौर पर हुई

उपमंडल आयुर्वेद अधिकारी रामपुर बुशैहर के पद पर तैनात डा दिनेश कुमार की पदौन्नति जिला आयुर्वेद अधिकारी चम्बा के तौर पर हुई है , इस नई ज़िम्मेवारी के लिए उन्होनें प्रदेश सरकार का धन्या वाद किया है ओर साथ ही उपमंडल अधिकारी नागरिक रामपुर बुशैहर सुरेन्द्र मोहन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा राकेश नेगी , खण्ड विकास अधिकारी , सी ड़ी पी ओ अजय भद्रेल वन विभाग, शिक्षा विभाग , लोक निर्मांण विभाग, जल शक्ति विभाग रामपुर उपमंडल स्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के मार्ग दर्शन व सहयोग से आयुर्वेद विभाग ने एक विशिष्ट पहचान बनाई l
उन्होनें आयुर्वेद उपमंडल के तीनों चिकित्सा खण्ड रामपुर , नन खड़ी व कुमारसेंन के समस्त चिकित्सा अधिकारी , आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट व अन्य स्टाफ़ के आतिरिक्त व्यापार मंडल, अग्रवाल सभा , सर्व हितकारी व्यापार मंडल , समाजिक संस्था एकल संगठन संयोजक श्री विष्णु शर्मा व प्रैस इलेक्टरोनिक व प्रिंट दोनों का सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद किया है l




