“ठीक ठाक रैप ” चर्चा में…

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की ( मलावन ) गांव से संबंध रखने वाले सम्मोहन के गाने युवाओं में काफी चर्चित है।
कुछ समय पहले एक पंजाबी गाना ‘ठीक ठाक’ का रीमिक्स वर्ज़न सम्मोहन ने रिलीज़ किया था जिसे लोगों ने खूब सराहा।
सम्मोहन का कहना है की उन्होंने यह गाना दो दिन में बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था। और उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था की लोग इस गाने को इतना प्यार देंगे। दरअसल यह गाना वास्तव में जो ‘ ठीक ठाक ‘ था, वह उन्हें काफी पसंद आया था और उन्होंने उसी दिन अपने दोस्त उत्कर्ष को इसके लिए संगीत बनाने को कहा, फिर उत्कर्ष ने उन्हें तुरंत संगीत बनाकर दिया और उसी रात उन्होंने यह गाना लिखा और रिकॉर्ड कर लिया, और अगले ही दिन उन्होंने ‘ठीक ठाक रीमिक्स’ नाम देकर यूट्यूब पर अपलोड करदिया। और आज इस गाने को यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा लोगो ने देख लिया है, सभी इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। और यह सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है।
सम्मोहन ने अभी तक लगभग पच्चीस से ऊपर गाने निकाल रखे हैं लेकिन उन्हें ज्यादा पहचान ‘ठीक ठाक रैप’ से मिल रही है।
उन्होंने साल 2008 में रैप सुनना शुरू किया था, इसके बाद उनकी दिलचस्पी इस संगीत शैली में बढ़ती गई और उन्होंने निर्णय लिया की वह भी रैप करेंगे। जिससे उन्होंने अपना पहला गाना अपने कॉलेज टाइम में साल 2015 में निकाला था। तब से लेकर अब तक उन्होंने इस संगीत शैली में काफी वाहा-वाही लूटी है।
सम्मोहन का कहना है की वह हिमाचल को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। और आने वाले कलाकारों के लिए प्रेरणादायक बनना चाहते हैं और अपने गांव का नाम खूब ऊंचाइयों में ले जाना चाहते है, जिससे की उनके माता-पिता और परिजनों को उन पर गर्व हो।
सम्मोहन भविष्य में भी ऐसा ही काम करते रहेंगे और जल्द ही अपनी पहली एल्बम लेकर आएंगे।


