
वाह रे सरकार यह कैसी सरकारी सेवाओं में काम करने वाली महिलाएं हैं जिन्होंने अपने जीवन के 31 वर्ष स्वास्थ्य के लिए दे दिए लेकिन उन्हें प्रमोशन के नाम पर ठेंगा मिला। और अब इस वर्ष वह सेवानिवृत्त होने वाली है।
हिमाचल प्रदेश में एमपीडब्ल्यू महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 31 साल से एक ही पद पर नौकरी कर रही है। महिलाओं स्वास्थ्य कार्यकर्ता का कहना है कि 31 साल से उन्हें पदोन्नत नहीं किया गया है। इन 31 सालों में उन्होंने पूरी लगन और मेहनत से एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में अपनी पूरी भागीदारी दी है परंतु फिर भी उन्हें अभी तक पदोन्नत नहीं किया गया है और उनका कहना है कि अब उनकी सेवानिवृत्ति का समय भी हो गया है। जिसमें दर्जनों महिलाएं इसी वर्ष सेवानिवृत्त होने वाली है।
एमपीडब्ल्यू महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मीना भाटिया, अनीता ठाकुर, उमा जोशी, नर्मदा सूद एवं अयोध्या शर्मा इत्यादि ने असर न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि कुछ ही महीनों में निवृत्ति भी हो जाएगी परंतु अभी तक एक भी बार उनका पदनामा चेंज नहीं किया है। इनका कहना है कि रिक्त पदों के चलते एक-एक कर्मचारी पर दो से तीन उपकेंद्रों में काम करना पड़ रहा है, जिससे काम की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है। कर्मचारियों के मनोबल में भी गिरावट आ रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन पदों को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पद शीघ्र भरा जाए।



