EXCLUSIVE: हिमाचल के सीनियर डॉक्टर की वाइफ का कौन कर रहा पीछा?
सोलन एसपी को शिकायत, अभी तक नहीं मिल पाया कोई भी सुराग

हिमाचल के एक सीनियर डॉक्टर की धर्मपत्नी का आखिर कौन पीछा कर रहा है। इस तरह की हरकत को लेकर महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है ,एक माह हो गया है और अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा ये सुराग हाथ नहीं लगाया गया है कि आखिर उक्त महिला का कई दिनों से मोटरसाइकिल पर बैठकर किन शरारती लोगों द्वारा पीछा किया रहा है। जानकारी के मुताबिक सोलन एसपी को भी इसे लेकर शिकायत दर्ज की गई है। और संबंधित थाने में मामला दर्ज भी करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकल पर बैठे दो शक्स सीनियर डॉक्टर की धर्मपत्नी का पीछा कर रहे थे।
जिसका अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है। पुलिस की ओर से ये दलील दी जा रही है कि सीसीटीवी में वाहन का नंबर नहीं दिख रहा है। लिजाजा संदिग्धों का पता नहीं लग पाया है। इसे लेकर महिला ने कहा है की बार बार आग्रह करने के बाद भी कुछ जांच आगे नहीं बढ़ पाई है । फिलहाल इस स्थिति मे आम महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठते है।
बॉक्स
महिला का पहले बनाने लगा वीडियो
महिला का कहना है कि पहले एक संदिग्ध व्यक्ति उसकी वीडियो बनाने लगा उसे लगा कि शायद कोई टूरिस्ट है और किसी और जगह की वीडियो बना रहा है लेकिन जैसे ही वह गाड़ी में बैठी वह अपनी मोटर बाइक पर बैठने के बाद उसका पीछा करने लगा और उस गाड़ी की वीडियो बनाने लगा ।महिला का कहना है कि वह बहुत डर गई है उसे लगता है कि शायद वह उस पर कुछ फेंक ना दे, या फिर उसे घायल ना कर दे। महिला का कहना है कि वह बहुत सहमी हुई है।



