राष्टीय लोकनीति पार्टी भी इस बार चुनाव में अपना भाग्य अजमाने जा रही

शिमला नगर निगम के चुनाव को लेकर नई सदी की नई सोच व नया नेतृत्व को लेकर चलने वाली राष्टीय लोकनीति पार्टी भी इस बार चुनाव में अपना भाग्य अजमाने जा रही है और नगर निगम शिमल के चुनाव में सभी 41 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है।
शनिवार को शिमला के भटाकुफर में पार्टी कार्यलय शुरू हो रहा है जिसका उद्घाटन पूर्व आईएएस अधिकारी व् साहित्यकार श्रीनिवास जोशी करेंगे । इस अवसर पर पार्टी नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर शिमला विजन भी जारी किया जाएगा। पार्टी के कार्यकारी कन्वीनर डी एन चौहान ने कहा कि हिमाचल के विकास के लिए कोई बाहरी मॉडल काम नहीं आ सकता, इसके लिए स्थानीय लोगों को आगे आकर राष्टीय लोकनीति पार्टी के मॉडल समयाओं के समाधान के साथ चलना होगा।
इस अवसर पर पार्टी के कार्यकारी कन्वीनर डी एन चौहान, पार्टी संस्थापक सदस्य डॉ एल सी शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एस पी शर्मा, एडवोकेट अंबिका श्याम, विनोद राज कुमार, हिमाचल ज्वाइंट कन्वीनर फाइनेंस आशिमा राजपूत, अजय कल्याण, त्रिलोक दिप्टा, विजय वासुदेव आदि उपास्थित रहेंगे।


