विविध

हिमाचल को फतेह करने आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की अगुआई में बनाई आठ सदस्यीय टीम 

दिल्ली के मुख्यमंत्री  केजरीवाल ने अपने वरिष्ठ मंत्री  सत्येंद जैन को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी तैनात कर आठ सदस्यीय टीम का गठन किया है। पार्टी ने आधिकारिक तौर से पत्र जारी कर स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में क्रमश: सर्वश्री दुर्गेश पाठक को प्रदेश प्रभारी, रत्नेश गुप्ता, करमजीत सिंह रिंटू व कुलवंत बाथ को सह -प्रभारी मनोनीत किया है। इसके अलावा श्री सत्येन्द्र सिंह टोंगर को ” आप ” का संगठन मंत्री बनाया गया है। श्री बिपिन राय चुनाव प्रभारी के सचिव तथा श्री दीपक बाली मीडिया इंचार्ज होंगे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उक्त जानकारी सांझा करते हुए आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रवक्ता कल्याण भण्डारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उनकी पार्टी सूबे में पूरी सक्रियता के साथ नवंबर में होने वाले विधान सभा चुनावों में उतर चुकी है। राज्य की दोनो परंपरागत पार्टियां आम आदमी पार्टी की सियासी कदमताल से सकते में आ गई है और दिन प्रतिदिन अनाप शनाप बयानबाजी कर जनता की नजरों में अपनी छीछालेदर कर उपहास का विषय बन गई हैं। सूबे के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर कभी सांस फूल जाने की बात तो कभी टोपी के गिर जाने की बात कर न केवल हंसी का पात्र बन गए हैं बल्कि एक पार्टी की टोपी का भी अपमान कर रहे हैं। वहीं पर दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नुमाइंदे बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे अहम मामलों पर राजनीतिक विमर्श कर लोगों से जुड़े मुद्दों को उठा रहे हैं। ऐसे में आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी की “पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस” भाजपा की ” पॉलिटिक्स ऑफ प्रोपेगेंडा” पर भारी पड़ने वाली है। पार्टी प्रवक्ता कल्याण भण्डारी ने आगे कहा कि 6 अप्रैल 2022 को आम आदमी पार्टी के दो मुख्यमंत्रियों श्री अरविंद केजरीवाल व सरदार भगवंत मान की अगुआई में ” मंडी-यात्रा ” 6 अप्रैल 1930 की ” दंडी-यात्रा “की तरह सफल होगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close