विविध

जिला शिमला कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत छाजटा का हिमफैड पर निशाना

जिला शिमला कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने हिमफैड के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुये कहा कि निजि होटल  के मालिक को फायदा देने के लिए कोर्ट से हिमफेड द्वारा जीते हुये केस को दरकिनार कर कोर्ट से बाहर सेटलमेंट करने के लिए तीन सदसीय कमेटी का गठन किया। गौरतलब है कि हिमफैड के कार्यालय के समीप होटल  बना है जिसने हिमफेड की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। यह केस कोर्ट में लंबित है और नीचली अदालत से फैसला हिमफैड के पक्ष में आ भी चुका है। उन्होंने कहा कि

पूर्व में हिमफेड के प्रबध निदेशक ने बोर्ड आफ डायरेक्टरस की बैठक में उक्त बात को रखते हुये कहा था कि क्योंकि फैसला हिमफैड के पक्ष में आया है परन्तु फिर भी लेंडमार्क होटल के मालिक अतिक्रमण को हटा नहीं रहे हैं। इस लिये हिमफैड ने माननीय न्यायालय के फैसले के क्रियान्वयन के लिए माननीय उच्च न्यायालय में पैटीशन फाईल कर रखी है। अतः इस विषय पर हमें माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का इन्तजार करना चाहिये। उन्होंने कहा कि

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

हमारा यह आरोप है कि हिमफैड के अध्यक्ष नीजि होटल के मालिक को नाजायज फायदा पंहुचाने के लिए कोर्ट के बाहर सेटलमेंट करने के लिए कमेटी का गठन कर रहे हैं। निजि क्षेत्र के बिचैलियों को अनुचित लाभ पंहुचना चाहते है। कांग्रेस सरकार आने पर उक्त विषय की गम्भीरता से जांच करवाई जाएगी और वर्तमान में हम इसे अपनी चार्जशीट में भी शामिल करेंगे क्योंकि उक्त विषय पर हमारे पास तथ्यों के साथ साक्षय उपलब्ध हैं और इस विषय में पर्दे के पीछे जो लेन-देन हुआ है उसका भी एक आडियों साक्षय के तौर पर हमारे पास उपलब्ध है जो हम जांच कमेटी को सत्यापित करने के लिए देने हेतू सज हैं। इसके अतिरिक्त अन्य कई घोटाले जो वर्तमान में हिमफैड के अन्दर हो रहे हैं उन पर भी हम चार्जशीट के माध्यम से उठाने का आग्रह करेगे। 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close