विविध

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटशेरा महाविद्यालय इकाई द्वारा वर्ष 2022.23 की नई कार्यकारिणी का गठन

 

 

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटशेरा महाविद्यालय इकाई द्वारा वर्ष 2022.23 की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया वर्ष 2022-2023 की इस कार्यकारिणी मे वशिष्ट अतिथि के रूप मे शिमला जिला के जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा  रहे व चुनाव अधिकारी के रूप विवि इकाई सचिव कमलेश ठाकुर जी रहे |

पूर्व इकाई सचिव आकाश वर्मा  ने सर्वप्रथम पुरानी कार्यकारणी भंग की तद्पश्चात कमलेश जी ने नव कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे शुशील शर्मा को इकाई अध्यक्ष व समीर ठाकुर को इकाई सचिव की ज़िम्मेदारी दी गई।

कमलेश जी नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा की आज विद्यार्थी परिषद परिषद शिक्षा और समाज मे राष्ट्र प्रथम को भावना से काम करने वाला देश के छात्रों की प्रथम पसंद बनकर उभरा है।

विशिष्ट अतिथि अनिल शर्मा जी ने कहा की विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रः हित ओर राष्ट्र प्रथम की भावना को लेकर काम करता आया है और परिषद अपनी कार्यपद्धति की भिन्नता को लेकर पूरे विश्व मे जानी जाती विद्यार्थी परिषद ने आज विद्यार्थी परिषद समाज के हर क्षेत्र को नेतृत्व दिया है ।

राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के पुनीत कार्य के साथ आज परिषद निरंतर आगे बढ़ती जा रही है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

नवनिर्वाचित इकाई अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटशेरा इकाई में पिछले कई वर्षों से नेतृत्व करते हुए अनेकों सफल आंदोलन किए हैं और विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में कोटशेरा महाविद्यालय में छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्याएं ना आए इस लक्ष्य को लेकर पूरे वर्ष भर काम करिए इकाई अध्यक्ष सुशील शर्मा ने अन्य कार्य करने की दरों की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष का दायित्व कार्तिक मेहता जी ,हनी शर्मा जी ,प्रयाग खागटा जी ,डिम्पल जी ,महक जी , अमन जी एवं सह सचिव कपिल ठाकुर जी ,रॉबिन नेगी जी , अजय भंडारी जी ,आंचल जी, श्रुति जी , हर्ष जीशटू जी व

कोषाध्यक्ष रितिक जी सोशल मीडिया इकाई करण शर्मा जी

प्रेस सचिव चेतन जी प्रेस सह सचिव रितिक खागटा जी

एस.एफ.डी. प्रमुख दीपक

एस.एफ.डी संयोजक यश ठाकुर

एस.एफ.एस. प्रमुख :- वैशाली

एस.एफ.एस संयोजक पंकज

आर. के.एम. संयोजक रितिका

बी. ए प्रमुख वर्षा

महाविद्यालय कार्य प्रमुख सुरेश

विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख :- अभिनव

जनजातिय प्रमुख :- अभिषेक नेगी

रक्तदान प्रमुख :- रितेश जी को बनाया गया।

नवनिर्वाचित इकाई सचिव समीर ठाकुर जी ने कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद अनेकों मांगों को लेकर महाविद्यालय में उसके समाधान के लिए आवाज उठाएगी और पूरे वर्ष में अनेकों प्रकार के कार्यक्रम की योजना बनाकर उसे सफल अंजाम देंगे।

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close