विविध
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज की निंदा

आज हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज की हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी निंदा करती है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राज्य सरकार के इस तानाशाही रवैये की निंदा करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शान्तिपूर्ण ढंग से चौड़ा मैदान शिमला में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों , बढ़ती बेरोजगारी, महगाई के विरोध में सरकार तक जनता की आवाज पंहुचा रहे थे परंतु राज्य सरकार सत्ता के नशे में इस कद्र मदहोश है कि किसी भी वर्ग की आवाज़ सुनने को तैयार नहीं है । उनके ऊपर लाठी चार्ज किया गया जिस में कई युवाओं को घंभीर चोटें आई और उपचारधीन हैं !
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के इस कृत्य की घोर निंदा करती हैं और दोषियों के खिलाफ करवाही की मांग करती है!