पंगवाल एकता मंच ने उठाई अपनी आवाज़

आज 10 मार्च 2022 को पंगवाल एकता मंच पहले महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश से मिला उस के बाद हिमाचल विधानसभा में हिमाचल के मुख्यमंत्री से मिला और अपनी मांगे उनके समक्ष रखी।
पंगवाल एकता मंच आज राज्यपाल हिमाचल प्रदेश से मिला और उनके समक्ष अपनी मांगे रखी।
ये है मुख्य मांगे :-
1. restoration of pangi assembly constituency.
2. Constitution of pangi autonomous development hill council
3. Chehni pass tunnel project.
इन मांगों पर राज्यपाल ने आश्वाशन दिया हैं और अपने पांगी आने की बात भी कही हैं।इसके पश्चात दिन मैं पंगवाल एकता मंच मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिला जहाँ से उन को निराश हो कर वापिस आना पड़ा।पंगवाल एकता मंच के चेयरमैन ने कहाँ की उनकी बात को मुख्यमंत्री ने नज़रंदाज़ कर दिया। उन्होंने कहा कि वो पांगी जा के लोगो के बीच इस मुद्दे को रखेंगे ओर उस के बाद फिर से मुख्यमंत्री से मिलेंगे। भविष्य में भी उन को नजरअंदाज किया गया तो उन के पास ओर भी विकल्प खुले हैं।




