घर से महिलाओं को सशक्त होना जरूरी
जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर एक लघु समारोह का आयोजन किया गया


जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर एक लघु समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.मीना शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। रंगोली प्रतियोगिता में दिव्या व विकास ने प्रथम, पल्लवी व सुरेश ने द्वितीय तथा शशी व सूरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि मेंहदी प्रतियोगिता में पूजा, हर्षिता व मोनिका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार तमाम छात्र समुदाय के सम्मुख प्रकट किए। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ.आइरीन रत्न ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक किया। महिला प्रकोष्ठ सदस्या डॉ आशा शर्मा ने विद्यार्थियों को घर से महिलाओं को सशक्त करने तथा आर्थिक व शिक्षित रुप से सशक्त होने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए तथा जलपान का भी इंतजाम किया गया। प्राचार्य महोदया ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्त्री और पुरुष ईश्वर प्रदत्त संसार में समान हैं तथा उन्हें बराबरी का स्थान व सम्मान दिया जाना चाहिए।इस अवसर पर तमाम शिक्षक, ग़ैर शिक्षक एवं छात्र समुदाय उपस्थित रहा।



