रोड सेफ्टी के बारे में छात्रों ने किया जागरूक

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैंशर जिला कुल्लू में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब ने सड़क सुरक्षा के बारे और मतदाताओं को अपने अधिकारों के बारे में भी जागरूक करवाया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य राजेंद्र ठाकुर ने नारी सशक्तिकरण पर विशेष वक्तव्य दिया और बताया कि आज महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार मिले हैं, लेकिन फिर भी कुछ घटनाएं आज के सभ्य समाज को कलंकित करती है। उन्होंनेइस अवसर पर बताया कि 8 मार्च का यह खास दिन महिलाओं को समान हक, सम्मान को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। विद्यालय व विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा समय समय पर इस तरह के जागरूकता अभियानों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता हैं । इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के उप प्रधान रोशन लाल ने सभी विद्यार्थियों और समस्त स्टाफ का गांव पधारने पर स्वागत किया और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


