कांग्रेस सत्ता में आने के बाद करेगी खेल मैदानों का निर्माण
आज ग्राम पंचायत बमटा के घुरला मे ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन्न समारोह की अध्यक्षता करते हुए रजनीश किमटा ने ये कहा

मार्च प्रदेश कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने युवाओं को भरोसा दिया है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद इस क्षेत्र में खेल मैदानों के निर्माण और उनके विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि युवाओं कि क्षेत्र के विकास ने भागेदारी सुनिश्चित करने के भी पूरे प्रयास किये जायेंगे,क्योंकि चौपाल क्षेत्र के युवा बहुत ही मेहनती और कर्मठ है।
आज ग्राम पंचायत बमटा के घुरला मे ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन्न समारोह की अध्यक्षता करते हुए रजनीश किमटा ने कहा कि वह इन दिनों चौपाल क्षेत्र की सभी पंचायतो के दौरे पर है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में समस्यों की ओर न तो विधायक का ही कोई ध्यान है और न ही सरकार का।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के साथ बहुत ही भेदभाव किया जा रहा है।
किमटा ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही इस क्षेत्र का राजनैतिक भेदभाव को दूर किया जाएगा।उन्होंने कहा कि युवाओं को घर द्वार पर रोजगार के अवसर प्राप्त हो इसके कारगर उपाय किये जायेंगे।
किमटा ने युवाओं का आह्वान किया कि वह एकजुट होकर उनके हाथों को मजबूत करें।उन्होंने उन्हें भरोसा दिया कि वह इस क्षेत्र के साथ साथ उनके हितों की लड़ाई लड़ेंगे।उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र के विकास और यहां की समस्याओं को दूर करने के लिये आज भी समर्पित है और आगे भी रहेंगे।
इस दौरान उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन मैहता ,जगदीश जिंटा, देवेन्द्र ओकटा मदद सरेगटा प्रेम डोगरा,गीता राम चौहान,लायक राम नामटा ,संजीव पनाईक,रमेश कांटा ,गोपाल प्रधान झिकनीपूल बलबीर रचाईक मुरत सिंह दिवान बिनोद पनाईक हेमन्त डोगरा माधो राम गुमान झगटा हेमराज रचाईक कुन्दन दिवाना पुर्व प्रधान कमला स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष बोबी धापटा अमन चौहान कुशल चौहान भिन्न महिला मंडल व युवक मंडल व ग्राम पंचायत के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।


