विविध

शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के उपरांत कर्मचारी नेताओं पर दर्ज किए केस/FIR की कड़े शब्दों में निन्दा

हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने उठाए सवाल

 

हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के पदाधिकारी सर्व श्री खेमेन्द्र गुप्ता, संजय कुमार, जगदीश चन्द, समर चौहान, धनी राम, राय सिंह, सुख राम, प्रेम सिंह, अनित कुमार, ऋषि लाल, गोपाल लाल, देवी चन्द, हितेंद्र कंवर, नवल किशोर, टेक चन्द, पूर्ण चन्द, ने संयुक्त ब्यान से कहा है कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ (NPSEA) द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए किए जा रहे आन्दोलन का समर्थन करते हैं तथा उसकी बहाली तक किए जा रहे संघर्ष में सहयोग करते रहेंगे। परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति दिनांक 03-03-2022 को एनपीएस कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी विभागों, निगमों व बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा विधान सभा में किए गए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के उपरांत कर्मचारी नेताओं पर दर्ज किए केस/FIR की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं तथा मांग करते हैं कि सरकार द्वारा कर्मचारियों को डराने के उद्देश्य से किए जा रहे मुकदमों को तुरन्त वापिस लिया जाए अन्यथा प्रदेश का तमाम कर्मचारी वर्ग इसके खिलाफ जनजागरण अभियान शुरू कर जल्दी ही आन्दोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे जिससे होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेवार होगी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

कर्मचारी अपनी जायज मांग को अपने मौलिक अधिकार के तहत लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण तरीके से उठा रहे थे तथा उन्होंने किसी सम्पत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया इसके बावजूद भी कर्मचारियों पर मुकदमे दायर करना निन्दनीय है।

 

परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति का मानना है कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के कई निर्णयों में भी कहा जा चुका है कि पेंशन कोई खैरात नहीं है बल्कि उस कर्मचारी का अधिकार है जिसने अपना महत्वपूर्ण जीवनकाल सरकार की नीतियों की अनुपालन में किसी संस्था विशेष की सेवा में लगा दिया हो। अतः सरकार को इस मांग पर जल्दी से जल्दी कोई सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए।

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close