वार्ड कार्यालय भवन में अध्ययन कक्ष का उद्घाटन

शिमला नगर निगम के वार्ड बालूगंज के चक्कर क्षेत्र में नगर निगम महापौर सत्या कौंडल द्वारा वार्ड कार्यालय भवन में अध्ययन कक्ष का उद्घाटन किया गया। साथ में वार्ड पार्षद किरण बावा, उपमहापौर शैलेंद्र चौहान ,नगर निगम उपायुक्त आशीष कोहली, अधिशासी अभियंता राजेश ठाकुर ,कनिष्ठ अभियंता विचित्र सिंह एवँ स्थानीय जनता मौजूद रही।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए महापौर सत्या कौंडल ने पार्षद किरण बावा समेत सभी स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा शासित नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में अभूतपूर्व विकास हुआ है एवं शिमला वासियों की सेवा के लिए समस्त नगर निगम सदैव तत्पर है । पार्षद किरण बावा ने भी सभी लोगों की उपस्थिति में कहा है कि इस वार्ड में लोगों के सहयोग और आशीर्वाद के कारण ही अनेकों विकास कार्य सम्भव हो सके हैं और ये जनता है जो ख़ुद तय करेगी की पिछले 30 सालों में किसने क्या क्या उपलब्धियां हासिल की हैं। विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए किरण बावा ने कहा कि जिन्हें विकास नज़र नही आ रहा है वो अपने 20 साल का रिपोर्ट कार्ड भी जनता को दिखाएँ, और साथ ही साथ पिछले 5 सालों में हुए कामों का हिसाब भी जनता ही लेगी।



