विविध
ग़ैर शिक्षक कर्मचारियों का धरना

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में ग़ैर शिक्षक कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के चुने हुए पदाधिकारियों एव सदस्य कार्यकारिणी पारिषद व सदस्य कोर्ट के गठित महासंघ JCC आज दिनांक 03.03.2022 को प्रतिदिन की भाँति विश्वविधालय प्रशासन के कर्माचारियों की माँगों पर नकारात्मकता रवैये को देखते हुए आज भी धरना जारी रखा और भविष्य में भी यथावत रूप से तब तक जारी रखेंगे, जब तक प्रशासन द्वारा कर्मचारी शिकायत निवारण समिति के माध्यम से JCC के साथ कर्मचारियों की माँगों का उचित समाधान नहीं होगा।



