ब्रेकिंग-न्यूज़विविध
बजट सत्र:विपक्ष द्वारा कर्मचारियों को भड़काने का प्रयास किया रहा: सीएम

हिमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों से आंदोलन छोड़ने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्हें शांति से बात करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पे कमीशन हो या ओल्ड पेंशन का मुद्दा, कर्मचारी अपने सुझाव लेकर आ सकते है। जिसका सरकार हल निकलेंगी। आंदोलन कोई रास्ता नहीं। विधानसभा बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए कर्मचारियों के मुद्दे पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष द्वारा कर्मचारियों को भड़काने का प्रयास किया रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है किकर्मचारी किसी की बातों में आकर आंदोलन न करें बल्कि सरकार से बात करें।



