
राजधानी शिमला में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। इसके अलावा राम मंदिर को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। मंदिरों में भारी भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को पूजा करने के लिए घंटों लाइनों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। भक्तों ने बिलपत्र, भांग, धतुरा, दूध चढ़ाकर शिव की पूजा अर्चना की।

शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिमला के गंज मंदिर से भगवान शिव की बारात गौरा जी को ब्याहने के लिए निकली।ढोल-नगाड़ों के साथ स्नातन धर्म सभा की ओर से यह बारात गंज मंदिर से निकाली गई। शहर भर से होकर यह बारात राम मंदिर में पहुंची, जहां सूद सभा के सदस्यों की ओर से भगवान शिव सहित सभी बरातियों का स्वागत किया गया और इसके बाद विवाह की सभी रस्में यहां राम मंदिर में पूरी की गई। राम मंदिर में भारी संख्या में लोग इस विवाह महोत्सव में शामिल हुए।
असर टीम से भारती….


