डॉ प्रमोद पठानिया का आकस्मिक निधन

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ ने संगठन के सलाहकार प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद पठानिया के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉ . पठानिया शिक्षा विभाग की एक कार्यशाला में भाग लेकर ओडिसा से वापिस आ रहे थे कल सांय चंडीगढ एअरपोर्ट पर तबीयत खराब हुई व रात सेक्टर 32 अस्पताल मे अतिमं सांस ली । आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरी शर्मा ने बताया कि डॉ प्रमोद पठानिया एक नेक दिल, ईमानदार अनुभवी इंसान थे। उल्लेखनीय है कि प्रमोद पठानिया हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के महासचिव पद पर लम्बे समय तक सुशोभित रहे हैं उन्होंने स्कूल प्रवक्ता संघ के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों को समय-समय पर सुशोभित किया है !डॉ प्रमोद पठानिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा बगवा में कार्यरत थे ! हरी शर्मा ने बताया कि उनके निधन से संघ ने एक कर्मठ, निष्ठावान , नेकदिल, अनुभवी साथी को खो दिया है ! उनके निधन से पुरे प्रदेश के प्रवक्ताओं प्रधानचार्यो में शोक की लहर है ! हि.प्र.स्कूल प्रवक्ता संघ के पूर्व में चार बार रहे प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में प्रधानाचार्य डॉ अश्वनी कुमार ने अपनी संवेदनाये प्रकट करते हुये बताया कि स्कूल प्रवक्ताओ व प्रधानाचार्यों ने अपने एक ऐसे जांबाज साथी को खो दिया है जिसकी भरपाई करना काफी मुश्किल है !उन्होंने बताया की उनके प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए डॉ प्रमोद पठानिया महासचिव रहे और उनकी संघ के प्रति किये गये कार्यो को हमेशा याद रखा जायेगा !

