सीनियर सेकेंडरी स्कूल शैशर में शिक्षा संवाद

सीनियर सेकेंडरी स्कूल शैशर में शिक्षा संवाद हुआ। जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति वह छठी से 12वीं तक के सभी बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे। वहीं प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि साफ़ – सफाई का दैनिक जीवन में विशेष महत्व है व आज – कल कोरोना जैसी महामारी के चलते हुए दो गज की दूरी मास्क है जरुरी । इस दौरान फिट इंडिया स्वच्छता पर सभी ने शपथ ग्रहण ली गई। परीक्षा परिणामों और आगामी वार्षिक परीक्षा की तैयारी पर भी विशेष चर्चा की गई।इस अवसर पर मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल करना, नशे मे समाज को दूर रखना, शिक्षा के अधिकार, फिट इंडिया जैसे मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।वहीं स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान श्री राज कुमार , पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री जवाहर नेगी, गोविन्द राम, भागा देवी, लता देवी, राज कुमार , राम लाल , दीपचंद, मीरा बाई , लोतम राम , छपेराम इत्यादि उपस्थित रहे।




